Site icon The News15

Sahra Protest : भुगतान को लेकर टोंक देवली में निवेशकों और एजेंटों का सहारा पर हल्ला बोल

Sahra Protest  : राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप खंड अधिकारी को देंगे आंदोलनकारी

भुगतान को लेकर सहारा इंडिया के खिलाफ निवेशक देशभर में आंदोलन कर रहे हैं। जगह-जगह सुब्रत राय के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। ३० अगस्त को राजस्थान के टोंक के देवली में सहारा इंडिया के खिलाफ धरना-प्रदर्शन होने जा रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद निवेशक और एजेंट उप खंड अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रोैपदी मुर्मू को भुगतान को लेकर ज्ञापन भेजेंगे। दरअसल देवली तहसील का ही सहारा इंडिया पर १२५ करोड़ रुपये बकाया है। बताया जा रहा है कि भुगतान न होने की वजह से सहारा एजेंट अपने घरों में नहीं जा पा रहे हैं। दरअसल सहारा के एजंेटों ने अपने ही परिचितों से सहार में पैसा जमा कराया है। अब वे परिचित अपना पैसा मांग रहे हैं।

Exit mobile version