Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के देवबंद पर एनआईए की रेड, आईएस से कनेक्शन में मदरसे में पढ़ रहा युवक गिरफ्तार

0
164
Spread the love

आतंकी संगठन आईएस से कनेक्शन के मामले में देवबंद से एक युवक को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जांच में ऐसे सुराग मिले हैं जिनका कनेक्शन देवबंद से मिला है। फिलहाल जांच की जा रही है। अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन जो साक्ष्य मिले हैं वे अहम हैं और उनकी जांच पूरी करके रिपोर्ट पेश की जाएगी।
संदिग्ध युवक सहारनपुर के देवबंद के मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया एप के जरिये संगठन के लिए ट्रांसलेटर का काम करता था। एक रिपोर्ट के मुताबिक देवबंद के मदरसे में पढ़ने वाला फारुख कई भाषाओं का जानकार है। वो कई सालों से यहं रह रहा था। उसके लिंक कर्नाटक में पकड़े गये एक आईएस माड्यूल से मिले हैं। टेलीग्राम के जरिये आतंकवाद से जुड़ा हुआ साहित्य फारुख तक आता था वो अनुवाद करके माड्यूल को मुहैया कराता था।
हालांकि एनआईए ने शनिवार रात देवबंद में छापा मारा लेकिन इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी। इलाकाई पुलिस को रविवार सुबह सारे मामले का पता चल पाया। इलाके लोग भी इससे अनजान थे। फारुख को एजेंसी अपने साथ ले गई है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आधिकारिक तौर पर एजेंसी ने उसे हिरासत में लिया है या नहीं। इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here