उत्तर प्रदेश के संतकबीर जिले के मेहंदावल कस्बे में राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चे की बैठक आयाजित
द न्यूज 15
लखनऊ। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के प्राधिकारियों ने आज उत्तर प्रदेश मेहदावल के एक कस्बे में सहारा पीड़ित जमाकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में जमाकर्ताओं को सहारा से भुगतान करने को लेकर जागरुक किया गया। इस अवसर पर जमाकर्ताओं ने कहा की है सहारा में सुब्रत राय से अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
जामकर्ताओं ने कहा है कि उन्हें मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आरिफ अंसारी की ओर से निर्देश है कि कहा जब तक भुगतन नहीं हो जाता है तब तक मतदान नहीं करेंगे। इस मौके पर मौजूद ब्लॉक अध्यक्ष कामरे आलम और नबीउल्लाह करीम आफताब भाई ने कहा जब तक सांस रहेगी तब तक वे लड़ाई लड़ते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के संत कबीर जिले के मेहंदावल दावल में राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सहारा पीड़ितों निवेशक और जामकर्ताओं की भुगतान के लिए उनका संगठन जमीनी लड़ाई लड़ेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर ने कहा कि सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय मोदी सरकार के साथ मिलकर निवेशकों और जमाकर्ताओं का पैसा हड़पना चाहते हैं। उनका संगठन सुब्रत राय की कोई चाल कामयाब नहीं होने देगा। सुब्रत राय को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। निवेशकों और जमाकर्ताओं को हर हां में भुगतान कराया जाएगा। दिनेश चंद्र दिवाकर का कहना था कि पीड़ितों की यह लड़ाई वे लोग तब तक लड़ेंगे जब तक इस लड़ाई को जीत नहीं लेंगे।
उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनका संगठन सहारा पीड़ितों के घर घर जाकर मिलेगा और उनको अपनी लड़ाई लड़ने के लिए जागरूक करेगा। उनका कहना था कि किसी भी हालत में सहारा पीड़ितों का पैसा मरने नहीं दिया जायेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी गोरखनाथ मिश्रा, अशोक कुमार बैतुल्लाह, अंसारी कमलेश पांडेय, शिवनाथ झा, मुन्नीलाल खुशियाल, कुमार राज कुमार साहनी, रामभुआल निषाद, आरिफ अंसारी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।