सहारा मीडिया में वेतन को लेकर चल रही खींचतान के बीच सहारा मीडिया के एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। सुमित राय को फिर से मीडिया हेड बनाया गया है। सहारा के चैयरमेन सुब्रत राय द्वार जारी आदेश में उपेंद्र राय को कार्मिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें सुमित राय को रिपोर्ट करना था। उपेंद्र राय के इस्तीफे का बड़ा कारण सुमित राय को रिपोर्ट करना भी माना जा रहा है।