सहारा इंडिया के निदेशक, प्रमोटर व प्रबंधकों के अकाउंट का धन रिकवर कर लिया गया है। दरअसल
सेबी ने सहारा इंडिया कमर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड से आम जनता से लिये 14106 करोड़ की राशि का जबाब मांगा गया था। सहारा के डायरेक्टरों ने इसे गंभीरता से लिया और जवाब नहीं दिया। अब सेबी ने कार्रवाई करते हुए इनके सभी तरह के खातों का धन रिकवर कर लिया है।
जानकारी मिल रही है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के रिकवरी सेल ने एसआईसीसीएल, इसके निदेशकों, प्रमोटर, प्रबंधकों जिनमें एल अहमद, ओपी दीक्षित, एएन मुखर्जी, असद अहमद, सीबी थापा, लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) डीएस थापा, सुब्रत रॉय सहारा, ओपी श्रीवास्तव, जेबी रॉय, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एएस राव, पीएस मिश्रा, वाईएन सक्सेना, रनोज दासगुप्ता, सहारा इंडिया और इसके घटक भागीदारों को सामूहिक रूप से पत्र जारी कर, खातों को रिकवर कर लिया है।