तीन करोड़ रुपये बताया जा रहा है सहारा पर बकाया
भुगतान को लेकर सेक्टर 11 स्थित सहारा मीडिया ऑफिस को भले ही ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के कार्यकर्ता 15 तारीख को घेरने वाले हों पर गढ़ी चौखंडी का एक लोकल निवेशक फिर से अपनी मां के साथ गेट पर आ गया है और इन मां बेटों ने धरना देना शुरू कर दियाहै। ये मां-बेटे गढ़ी चौखंडी के बताये जा रहे हैं। इस महिला का कहना है कि इस निवेशक का सहारा पर तीन करोड़ रुपये बकाया है। जानकारी मिलने पर जब द न्यूज 15 का संवाददाता वहां पहुंचा तो बेटा किसी काम से कहीं पर निकला हुआ था तथा उसकी मां धरने पर बैठी थी। इस महिला ने बताया कि उनके सहारा पर तीन करोड़ रुपये बकाया हंै। सहारा प्रबंधन तमाम मिन्नतें के भी उनका पैसा वापस नहीं कर रहा है।
दरअसल यह लोकल निवेशक गत दिनों सहारा गेट के अंदर आकर बैठ गया था। इसने गेट के अंदर ही धरना दे देना शुरू कर दिया था। इसी लड़के के चक्कर में तत्कालीन सहारा मीडिया चीफ उपेंद्र राय को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। द न्यूज 15 के इस लड़के के धरना देने और सुब्रत राय की हेकड़ी निकलने की खबर जब प्रकाशित की तो सुब्र राय ने उपेंद्र राय को हटाकर सुमित राय को सहारा मीडिया हेड बना दिया था।
बताया जा रहा है कि सुमित राय ने आते ही सहारा मीडिया के दोनों गेट बंद करा दिये हैं और आठ घंटे तक किसी को बाहर नहीं निकलने दिया जाता है। मतलब एक तरह से कर्मचारियों को बंधुआ बना दिया गया है। पता चला है कि अपनी मां के साथ धरने पर बैठे इस लोकल निवेशक को हटाने के लिए सहारा प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया था पर जब पुलिस ने जाना कि उसके तीन करोड़ रुपये सहारा पर बकाया हैं तो पुलिस पूछताछ करके वापस चली गई। अब जब फिर इस लोकल निवेशक ने अपनी मां के साथ धरना देना शुरू कर दिया है तो सुमित राय इन मां बेटे से कैसे निपटते हैं यह तो समय ही बताएगा। ऊपर से १५ नवम्बर को सहारा निवेशक भी सहारा गेट पर आ रहे हैं।