ऑल इंडिया जनांदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा बिहार के अध्यक्ष मोहित कुमार ने कहा है कि पूरे देश में सहारा से भुगतान को लेकर क्रांति हो चुकी है। हम अपने जीवन के बहुत ही महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम लोग पूरी तरह से मजबूत स्थिति में आ रहे हैं, जिस तरह से निवेशक और जमाकर्ता सहयोग कर रहे हैं। संगठन को मजबूत करने में एक-एक साथी अपने स्तर से बढ़कर कार्य कर रहे हैं। हम लोग जीत के बिल्कुल करीब हैं। धैर्य पूर्वक आपस में तालमेल बनाते हुए आगे बढ़ना है।
मोहित कुमार ने कहा है निश्चित तौर पर सहारा इंडिया में भुगतान के लिए सभी निवेशक और जमाकर्ता प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी साथियों से आग्रह है किसी को मैदान छोड़कर भागना नहीं है। हमें आपस में मिलकर एक साथ पूरे देश मे आंदोलन का आगाज करेंगे। इतिहास साक्षी है संगठन में व शक्ति होती है, जिससे कोई भी लड़ाई जीती जा सकती है और पूरे देश भर में ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा का मंच सहारा पीड़ित कार्यकर्ता और जमाकर्ताओं का मंच है। लड़ाई सभी की है और नेतृत्व भी सभी का है। इसीलिए सभी साथियों को मिलकर इस लड़ाई को जितना है। यह एक-एक कार्यकर्ता की आत्मसम्मान की लड़ाई है। देश के लाखों करोड़ों जमा करता के भुगतान की लड़ाई है हम रहे ना रहे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह किसी व्यक्ति विशेष का लड़ाई नहीं है यह हमारी लड़ाई है जब हम सब लोगों ने मिलकर संघर्ष किया है तो जीत के हकदार भी हम हो होंगे।
आप आगे कि बढते चले आप के पिछे कारवां बनता जाएगा।
आप एक कदम बढाये
आप के पिछे सौ कदम बढजाएगा