The News15

Sahara Protest : झारखंड रांची के सुखदेव नगर थाने में सुब्रत राय और ओपी श्रीवास्तव समेत 20 के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

Spread the love

संयुक्त ऑल इंडिया संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले सहारा इंडिया के पीड़ित जमाकर्ताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हटिया रीजन के किशोर गंज फ्रेंचाइजी मैनेजर धनंजय कुमार भगत एवं सह संचालक रश्मीत कौर एवं सेक्टर मैनेजर सत्येंद्र शर्मा, सेक्टर एडवाइजरी दिनेश सिंह, पूर्व रीजनल मैनेजर दिनेश कुमार, रीजनल मैनेजर रंजन सिंह, रामकृष्ण प्रसाद, गणेश भगत, जे पी मनीष कुमार, जे पी राकेश कुमार, रति कांत पारी, प्रेम नारायण सिंह, पूर्व जोनल चीफ सतीश चंद्र सिंह,वर्तमान जोनल चीफ संजीव कुमार सिंह, terotari प्रमुख नीरज कुमार पाल, कृष्ण कुमार सिंह, अंजू लता,  शैलेन्द्र शुक्ला, अलख नारायण सिंह, जिया कादरी, जे  बी राय, सुशांत राय, स्वप्ना राय ओ पी  श्रीवास्तव, एवं सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ सुखदेव नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई। एफआईआर दर्ज कराने के लिए हुए आंदोलन में सहारा के लगभग 500 महिला एवं पुरुष जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए तथा प्रदर्शन किए।

आंदोलनकारियों ने थाना प्रभारी के समक्ष F I R दर्ज कराते हुए मांग की कि सहारा द्वारा  गत 2 वर्षों से भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण हम सहारा के तमाम जमाकर्ताओं एवं कार्यकर्ताओं का जिंदगी बहुत ही दयनीय हो गया है ! किसी की बेटी की शादी टूट जा रही, किसी का इलाज के अभाव में जीवन लीला समाप्त हो जा रही है, कितने कार्यकर्ता दबाव में आकर अपना जीवन लीला समाप्त कर लिए हैं! इसी के कारण हम लोगों ने यह मांग रखी कि सहारा से हमारा भुगतान कराने हेतु जल्द से जल्द कोई कार्रवाई की जाए ! आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार बट व्याल , जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष ताराचंद साहू, महासचिव मानस दा, सचिव दिनेश प्रसाद चौधरी, कोषाध्यक्ष के के साहू, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र कुमार, एवं संगठन सचिव राकेश कुमार सहित लगभग 500 महिला एवं पुरुष साथी शामिल हुए !