The News15

Sahara Protest : सहारा भुगतान को लेकर धनबाद के निरसा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा

Spread the love

Sahara Protest : 7 सितंबर के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में जुटे सहारा निवेशक और एजेंट

संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को झारखंड धनबाद के निरसा क्षेत्र में सहारा इंडिया के खिलाफ भुगतान की मांग को लेकर जन जागृति मुहिम चलायी। यह मुहिम 7 सितंबर को धनबाद जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर चलाई जा रही है। सोमवार शाम के  समय निरसा चौक पर नुक्कड़ मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि सहारा इंडिया विगत 2 सालो से भुगतान नहीं दे रहा है।

भुगतान के लिए सुब्रत ने कई बार वादा किया जिसको वो आज तक पूरा नहीं कर पाया, उनका कहना था कि सहारा सेबी के विवाद से सहारा की क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के भुगतान का कोई लेना देना नहीं है वहीं  जैसा की आप सभी जानते हैं कि सहारा के द्वारा भुगतान नहीं होने पर सैकड़ों  लोगों ने आत्महत्या भी कर ली है लेकिन आज तक इन लोगों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से फिर से सहारा के खिलाफ ये मुहिम चलाई जा रही है जहां देखना होगा कि क्या हमें इंसाफ मिलता है या नहीं, सहारा के खिलाफ कोई कार्रवाई  होगी या नहीं या सरकार ऐसे ही मूकदर्शक बन कर बैठी रहेगी तो ये हमे आगें जानने को मिलेगा वही बात करें इस मीटिंग की तो इस मीटिंग में जनार्दन मिश्रा,अमरेश चक्रवर्ती, अजय चौधरी,सकल साव, मृत्युंजय कुमार,अशोक कुमार राम,राजेश अग्रवाल भोला महतो समेत अनेक जमाकर्ता मौजूद रहे । दरअसल सहारा से भुगतान को लेकर निवेशक और एजेंट देशभर में मोर्चा खोले हुए है। ऑल इंडिया जनांदोलन संघर्ष मोर्चा विभिन्न प्रदेशों के साथ ही झारखंड में भी आंदोलन कर रहा है। झारखंड में नागेंद्र कुशवाहा आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।