The News15

10 मार्च को होने वाले आंदोलन से घबरा गया है सहारा प्रबंधन : विजय वर्मा

Spread the love

 

राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी ने कहा-सहारा से अपना हक़ मांगें जमाकर्ता और निवेशक

द न्यूज 15 

द न्यूज 15 जयपुर/उदयपुर। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी विजय वर्मा ने कहा है कि हमारे कुछ साथी आंदोलन को विफल करना चाहते हैं, उनके इस षड्यंत्र को किसी भी हालत में सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा है कि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से भुगतान मांगना संस्था के विरोधी कार्यकर्ता और जमा करता हो गए हैंहैं। इसलिए मैं आपको उन लोगों के नंबर दे रहा हूं, जो हमारे 10 तारीख के आंदोलन में नहीं आने की अपील कर रहे हैं। हम लोग उन्हीं लोगों से अपील करते हैं कि सभी पीड़ित निवेशक और पीड़ित कार्यकर्ता के आंदोलन में नहीं जाएंगे तुम भुगतान दे दो निश्चित तारीख बता दो कि कब भुगतान मिलेगा।उन्होंने कहा है कि सहारा प्रबंधन झूठे आश्वासन देकर गरीब जनता को भ्रमित कर रहा है। हमारे 10 तारीख के आंदोलन को प्लानिंग कर फेल करने में लगा है। उन्होंने कहा है कि सहारा मैनेजमेंट गरीब जनता का साथ नहीं देकर  कंपनी का साथ दे रहा है। उनक कहना है कि जो इंसान समाज का नहीं हुआ गरीब जनता का नहीं हुआ संस्था का क्या होगा ? उन्होंने जमाकर्ता और निवशकों से अपील की है कि भुगतान कब मिलेगा ? उन्होंने कहा है कि खून पसीने के कमाई का पैसा जो जमा कराया सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में और अन्य क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में उसको बगैर संघर्ष के मिलने वाला नहीं है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा की संख्या में टाउन हॉल पर 10 मार्च को सुबह 10:00 बजे आए और वहां से अपना प्रदर्शन करते हुए दिल्ली गेट होते हुए कलेक्ट्री के यहां जो गरीब जनता के साथ महा ठगी करने वाले सुब्रत राय जी का पुतला जलाया जाएगा और प्रशासन से मांग की जाएगी कि गरीब जनता को न्याय दिलाएं नहीं तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा आए और मैं उन सभी मैनेजरों के नंबर इस मैसेज के साथ दे रहा हूं और अधिक से अधिक पब्लिक में फैलाएं ताकि इनके कान खड़े हो जाए कि संगठन में शक्ति होती है गरीब जनता की आवाज को नहीं दबा सकते हैं।