Sahara India|SFIO ने जांच में पकड़ा हजारों करोड़ का एक और घोटाला

0
234
Spread the love

जानकारी मिल रही है कि सीरियस फ्राड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस SFIO की जांच में सहारा ग्रुप के राष्ट्रीय सहारा और सहारा रोजनामा में हजारों करोड़ का घोटाला उजागर हुआ है। अब sahara प्रमुख Subrata roy की ढाल बने हिंदी के राष्ट्रीय सहारा और  उर्दू रोजनामा में लंबा सर्कुलेशन घोटाले के मामले में सरकार को चुना लगाने और फर्जी ख़बरें छापकर ब्लैकमेल करने की शिकायत केंद्र और यूपी सरकार से की गई है। इस शिकायत के माध्यम से सुब्रत राय पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। यह दावा तहलका टुडे ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here