Sahara India Crime : सुब्रत राय की गिरफ़्तारी को उत्तर प्रदेश लखनऊ और मुंबई के लिए रवाना हुई मध्य प्रदेश रतलाम की पुलिस
तो क्या सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय का स्वतंत्रता दिवस पर देश के हालात पर दिया गया बयान उन्हें भारी पड़ने वाला है। मध्य प्रदेश की पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ और मुंबई पहुंच चुकी है। वैसे भी सुब्रत राय के स्वतंत्रता दिवस पर जारी किये गये अपने संदेश में देश के हालात को लेकर न केवल नफरत वाली बात कही थी बल्कि देश के हालात ठीक न होना भी उन्होंने प्रमुखता से अपने संदेश में लिखा था। केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने सुब्रत राय के बयान को बहुत गंभीरता से लिया था। मध्य प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता ने सुब्रत राय के निवेशकों का भुगतान न करने पर नाराजगी जताते हुए उन पर कार्रवाई करने के अलावा निवेशकों का भुगतान दिलवाने की मांग पार्टी हाईकमान से की थी। भाजपा प्रवक्ता के बयान के बाद मध्य प्रदेश पुलिस का यह एक्शन देखा जा रहा है।
अपनी माता के निधन पर पैरोल पर जेल से बाहर आये सुब्रत राय की गिरफ्तारी की कवायद अब तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश रतलाम जिले के जावरा की दो पुलिस टीमें सुब्रत राय की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ और मुंबई के लिए रवाना हुई हैं। सुब्रत राय पर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में एफ आई आर दर्ज हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किए हैं।
देशभर में लाखों निवेशकों के अरबों खरबों रुपए डकार बैठी सहारा इंडिया कंपनी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रतलाम जिले के जावरा का है जहां सुब्रत राय सहित उनके कई अधिकारियों के खिलाफ निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले दर्ज हैं।
दरअसल उन आरोप है कि अकेले रतलाम जिले में लगभग डेढ़ अरब रुपए से ज्यादा लोगों का सहारा को लौटाना है लेकिन कंपनी की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है। धन को दोगुना और तीन गुना करने का लालच दिखाकर कंपनी ने हजारों निवेशकों से पैसा तो निवेश करवा लिया लेकिन परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी वह वापस नहीं लौटाया जा रहा है। ऐसे में वीरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में जन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर पर आंदोलन हुआ था और उसके बाद थाने में एफ आई आर दर्ज की गई। मामला कोर्ट में पहुंचा और सुब्रत राय सहारा और अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी हुए। इस मामले में सहारा के उज्जैन संभाग के मैनेजर देवेन्द्र शर्मा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अकेले रतलाम जिले में 60000 खाताधारकों का 80 करोड़ मूलधन और डेढ़ गुना तक ब्याज की राशि बकाया है, ऐसा जन संघर्ष मोर्चा के प्रभारी गिरजा शंकर दायमा का कहना है। अब जावरा से पुलिस की दो टीमें एक मुंबई और एक लखनऊ भेजी गई है और सुब्रत राय की गिरफ्तारी की कवायद तेज हो गई है।