कैमूर में सास-बहू गैंग का पर्दाफाश

 13 लाख के गहनों और विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार

कैमूर। कैमूर जिले में पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। भभुआ थाना पुलिस ने छापेमारी कर सास-बहू गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो झांसा देकर गहनों की चोरी किया करती थीं। पुलिस ने इनसे 13 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के गहने, नकदी और विदेशी मुद्रा बरामद की है।

कैसे पकड़ा गया सास-बहू गैंग?

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि 17 मार्च को भभुआ वार्ड नंबर 13 निवासी राजगृह तिवारी की पत्नी बिंदु देवी ने भभुआ थाना में आवेदन दिया था। उन्होंने शिकायत में बताया कि भभुआ एकता चौक से ई-रिक्शा से घर लौटने के दौरान उनके गहने चोरी हो गए थे।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और ई-रिक्शा चालक की सहायता से संदिग्ध महिलाओं की पहचान की।

छापेमारी में बरामदगी:

जांच के बाद पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरहक गांव निवासी स्व. सुरेंद्र सेठ की पत्नी जीरामुनि देवी और उमेश सेठ की पत्नी ज्योति देवी को हिरासत में लिया। ये दोनों आपस में सास-बहू हैं।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उनके घर की तलाशी ली, तो वहां से

760 मिलीग्राम सोने के आभूषण (कीमत लगभग 10 लाख रुपये)

3.294 किलोग्राम चांदी (कीमत लगभग 3.25 लाख रुपये)

41,866 रुपये नकद

कुछ विदेशी मुद्रा बरामद की गई।

गहनों की दुकान पर देते थे वारदात को अंजाम:

एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि ये महिलाएं भीड़भाड़ वाले इलाकों या ज्वेलरी की दुकानों में जाकर वारदात को अंजाम देती थीं।

एसपी ने ज्वेलर्स से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति भारी मात्रा में सोना-चांदी बेचने आता है, तो पहले उसकी पहचान सुनिश्चित करें और उसकी पहचान का प्रमाण अपने पास रखें, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

फिलहाल पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

  • Related Posts

    विशेष बैग बच्चों की रीढ़ : राधामोहन सिंह

    मोतिहारी / राजन द्विवेदी। बच्चों की उत्तम शिक्षा…

    Continue reading
    27 मई को होगा समस्तीपुर आरवाईए जिला सम्मेलन

    पूसा/ समस्तीपुर।संवाददाता। प्रखंड में स्थित उमा पाण्डेय महाविद्यालय…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बाढ़ नियंत्रण विभाग में भ्रष्टाचार की आशंका: करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क अंधकार में, नागरिकों की सुरक्षा खतरे में — रणबीर सिंह सोलंकी

    • By TN15
    • May 16, 2025
    बाढ़ नियंत्रण विभाग में भ्रष्टाचार की आशंका: करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क अंधकार में, नागरिकों की सुरक्षा खतरे में — रणबीर सिंह सोलंकी

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर डीसी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

    • By TN15
    • May 16, 2025
    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर डीसी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

    गांवों को शहरों की तर्ज पर किया जा रहा विकसित : कबीरपंथी

    • By TN15
    • May 16, 2025
    गांवों को शहरों की तर्ज पर किया जा रहा विकसित : कबीरपंथी

    राष्ट्रीय डेंगू दिवस जागरूकता गतिविधियां आयोजित : अन्नु शर्मा

    • By TN15
    • May 16, 2025
    राष्ट्रीय डेंगू दिवस जागरूकता गतिविधियां आयोजित : अन्नु शर्मा

    देशव्यापी हड़ताल अब 9 जुलाई 2025 को 20 मई को डीएम कार्यालय सूरजपुर पर होगा प्रदर्शन

    • By TN15
    • May 16, 2025
    देशव्यापी हड़ताल अब 9 जुलाई 2025 को 20 मई को डीएम कार्यालय सूरजपुर पर होगा प्रदर्शन

    वोटबैंक के लिए और कितना गिरेंगे नेता ?

    • By TN15
    • May 16, 2025
    वोटबैंक के लिए और कितना गिरेंगे नेता ?