ऋषि तिवारी
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में आरआरआर फेस्टिवल का आयोजन हुआ। बुधवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में स्कूली छात्रों के साथ रिड्यूस, रीयूज एवं री-इनोवेट पर चर्चा की गयी। वहीं कार्यक्रम के दौरान रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रिड्यूस, रीयूज एवं री-इनोवेट प्रोडक्ट को पेश कर स्वच्छ नोएडा स्वास्थ्य नोएडा के संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने कहा कि सतत विकास पर केन्द्रित इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस अभियान के साथ समुदाय के सभी वर्गों को जोड़ा जाएगा। अभियान के अंत में आरआरआर चैंपियन, एक्सपर्ट एवं मित्र को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य रीयूज एवं री-इनोवेट उद्यम को बढ़ावा देना है।
बर्षा छबारिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने पुराने प्लास्टिक की बोतलों की चूड़ी, कान की बाली, मिट्टी के आभूषण, पुराने अखबार और पेपर बैग से तैयार पेन स्टैंड आदि बनाने की कला को सबके साथ साझा किया। वहीं कक्षा 9वीं की छात्रा वान्या ने बताया कि वे बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट उत्पाद तैयार करती हैं, जिसे आजतक सही मुकाम नहीं मिल पाया। मुझे आशा है कि भविष्य में अपनी प्रतिभा से उन्हें मंजिल तक पहुंचने में सहायता मिलेगी।