
पांच अपराधी 02 देसी कट्टा एवं 04 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पुलिस ने जिले के मधुबन और राजेपुर थाना क्षेत्र में लूट की योजना को नाकाम करते हुए पांच अपराधियों को दो देसी कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक बृज नामक अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस छापेमारी करते हुए फरार और मास्टरमाइंड अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक मोहिबुल अंसारी ने बताया कि बीते 14 मई 2025 को राजेपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई। राजेपुर थानाक्षेत्र के तेतरिया गैस गोदाम के आगे तेतरिया मोड़ के पास अपराधीकर्मी शिवम सिंह, प्रिंस सहनी अपने अन्य सहयोगी के के साथ मधुबन थाना अन्तर्गत ग्रामीण बैंक को लूटने की योजना बना रहे है। प्राप्त सूचना के सत्यापन उपरांत छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त स्थान की घेराबंदी कर छापामारी किया गया। जिसमें शिवम कुमार एवं रोहित कुमार को गिराफ्तार किया गया तथा प्रिंस सहनी, बाल्मिकि कुमार भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही के आधार पर छापामारी कर 03 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। इस संदर्भ में राजेपुर थाना कांड संख्या-119/25, दिनांक 15.05.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा है। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पूर्व से कई थानों में संगीन मामले दर्ज बताए जाते हैं।