गलत व्यवहार करने के लिए राजद विधायक ने भाजपा विधायक से माफी मांगी

0
263
व्यवहार
Spread the love

पटना, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बुधवार को भाजपा विधायक संजय सरावगी से मंगलवार को बिहार विधानसभा भवन के बाहर अपशब्दों का प्रयोग करने के लिए उनसे माफी मांगी। बुधवार को विधानसभा में पहुंचने के बाद भाई वीरेंद्र ने सरावगी से माफी मांगी। मीडियाकर्मियों के सामने भाई वीरेंद्र सरावगी से हाथ मिलाते रहे, लेकिन बाद में सरावगी ने कहा कि वह पहले ही स्पीकर को लिखित शिकायत दे चुके हैं।

अब यह अध्यक्ष पर निर्भर है कि वह भाई वीरेंद्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करे कि नहीं करें।

भाई वीरेंद्र ने कहा “हम दोनों बिहार विधानसभा के सदस्य हैं। मुझे मंगलवार को अपने द्वारा किए गए व्यवहार पर खेद है। मैं उनसे उस घटना को भूल जाने का भी अनुरोध करता हूं।”

इस बीच सरावगी ने कहा कि राजद के चार बार विधायक रहे भाई वीरेंद्र के अभद्र व्यवहार से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। सरावगी ने कहा, “अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी करना एक अपराध है। उनके व्यवहार ने मेरे आत्मसम्मान को गहरा ठेस पहुंचाया हैं।”

बता दें कि मनेर के एक विधायक भाई वीरेंद्र ने मंगलवार को सरावगी पर उस समय अपशब्द कहे जब वे विधानसभा परिसर के भीतर मीडियाकर्मियों से अलग-अलग बात कर रहे थे। इस दौरान वीरेंद्र ने सरावगी को पीटने की धमकी भी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here