फरवरी से लगेगा जुर्माना
मुजफ्फरपुर। जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों और प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को म्यूटेशन, परिमार्जन, और अभियान बसेरा जैसे कार्यों को कैंप मोड में तेजी से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि मीनापुर और सरैया में म्यूटेशन व अभियान बसेरा की प्रगति संतोषजनक नहीं है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्य पूरा किया जाए, अन्यथा फरवरी से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्रतिदिन ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा।
कांटी के अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारियों को जनवरी माह तक 90% कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। मुसहरी और मोतीपुर की स्थिति भी असंतोषजनक पाई गई, और उसमें सुधार करने के निर्देश दिए गए। कटरा, कुढ़नी, गायघाट, बोचहा, और बंदरा के अंचलाधिकारियों को टीमवर्क के तहत शिविर लगाकर जनवरी तक मामलों का निपटारा करने को कहा गया।
डीसीएलआर पूर्वी और पश्चिमी को अपने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रगति सुनिश्चित करने और साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अपर समाहर्ता को भी अनुमंडलवार समीक्षा करने और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
मड़वन के प्रदर्शन को सर्वोत्कृष्ट बताया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को गांवों में शिविर लगाकर कार्यों को पूरा करने और राज्य स्तरीय रैंकिंग में सुधार लाने पर जोर दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री फिरोज अख्तर, जिला कोषागार पदाधिकारी श्री विनोद तिवारी सहित सभी अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।