गणतंत्र दिवस परेड में सेना के मार्च करने वाले दलों ने आजादी के बाद से भारतीय सेना की वर्दी और राइफल में आए बदलावों को प्रदर्शित किया। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत सेना के तीन मार्चिंग दलों ने सेना की पिछले दशकों की वर्दी पहनकर उस समय की राइफलों के साथ परेड की। वहीं, एक दल ने नई लड़ाकू वर्दी पहनकर नवीनतम टेवोर राइफल प्रदर्शित की।