भारतीय सोशलिस्ट मंच के युवा प्रकोष्ठ ने संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की अम्बेडकर संदेश यात्रा निकाली। यह यात्रा गौरव मुखिया के नेतृत्व में गांव झुंडपुरा से सेक्टर 11 के C, D, F, W ब्लॉक में निकाली गई। अंबेडकर संदेश यात्रा को समाजसेवी शालिनी खारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का समापन शिव मंदिर झुंडपुरा पर किया गया। इस मौके पर गौरव मुखिया में कहा कि आज जिस तरह दलितों पिछड़ों का शोषण हो रहा है, ऐसे में फिर से बाबा साहेब की विचारधारा धारा पर काम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जब तक कमजोरों का शोषण और दमन होता रहेगा तब तक देश के उत्थान में रुकावटें होती रहेंगी। गौरव मुखिया ने कहा कि ने समता मूलक समाज की स्थापना के लिए जो अभियान छेड़ा था। अब उसे हम लोग आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सोशलिस्ट मंच बाबा साहेब से बताए रास्ते पर चलते हुए कमजोरों की लड़ाई लड़ेगा व भाईचारे को कायम रखते हुए सद्भावना पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर जागरूकता भीम का संदेश पहुंचाने का अभियान चलाया जाएगा।
इस मौक पर देवेंद्र सिंह अवाना, देवेंद्र गुर्जर, चरण सिंह, नरेंद्र शर्मा, सन्नी गुर्जर, रामबीर यादव, मौ यामीन, विक्की तंवर ने भी बाबा साहेब संदेश यात्रा को संबोधित किया। इस अवसर पर इमरान भड़ाना,अभिषेक बैसोया, सौरभ,अंकित, प्रियांशू, हेमंत,शकील, आदि उपस्थित रहे।