Reliance ने निकाली शानदार एंबुलैंस,अब घर बैठे होगा इलाज

0
322
5g ambulance
Spread the love

Reliance ने निकाली अपनी एंबिलैंस: Technology दिन प्रति दिन अपने एक उंचले स्तर पर देखने को मिल रहीं हैं। इस बार Health सेक्टर में Technology ने बड़ा रूप लिया हैं ।

आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में आखिर कैसे Reliance ग्रुप ने इस टेक्नोलॉजी को लाकर मार्केट में धमाल मचा दिया हैं?

Reliance Jio Pavilion Ambulance

Reliance Group ने सोसाइटी की समस्याओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया हैं। Reliance Jio ने Indian Mobile Congress में अपनी टेक्नोलॉजी फुल 5G कनेक्टेड Ambulance को पेश कर सबको चौंका कर रख दिया हैं।

hi tech ambulance

यह एंबुलेंस मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही Hospital में मरीज की निजी हालत की रिपोर्ट Digitally भेज देगी।

जिससे अस्पताल में बैठी मेडिकल टीम रिपोर्ट के अनुसार Treatment की तयारी जल्द से जल्द शुरू कर सके।

ये भी पढ़े:Tata ने निकाली भारत की सबसे सस्ती EV Car,जानिए इसके कमाल के फीचर्स

Reliance Jio Ambulance Features?

इस एंबुलेंस में एक रोबोट आर्म भी देखने को मिलेगा। जो कि Ultrasound और X-Ray करेगा,हॉस्पिटल में बैठे एक्सपर्ट्स इसे वहीं से अपने अनुसार कंट्रोल कर सकेंगे। भविष्य में Medical इंडस्ट्री जिस प्रकार से मोड़ लेगी उसका आंकलन नहीं किया जा सकता।

reliance ambulance features

Pavilion Ambulance helps Medical Staff

इस तकनीक के साथ Reliance Jio अस्पताल के स्टाफ का काम आसान बनाने के लिए एक और टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा हैं।

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की कोरोना के दौर में काफी Frontline Workers को अपनी जान गवानी पड़ी थी।

frontline workers

इसी को मध्य नजर रखते हुए रिलायंस ग्रुप ऐसे रोबोट्स बनाने में लगा हुआ हैं जो Isolation Ward में हॉस्पिटल स्टाफ के तौर पर काम करते हुए मरीज तक दवा और खाना पहुंचाने में समर्थ होंगे।

Ambulance in Rural Areas

ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह हाईटेक एंबुलेंस काफी कारगर साबित होगी। गांव के लोगों को इलाज के लिए अब शहर भागने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

इस Jio Pavilion एंबुलेंस की मदद से गांव के लोगों को अपने घर बैठे ही रिपोर्ट भी मिल जाया करेगी।

यह बहुत ही कमाल की टेक्नोलॉजी हैं। इस तकनीक की आगे आने वाली जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए बने रहिए The News15 के साथ।

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

यहां क्लिक करके आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here