रानीगंज की पिंकी मंडल ने अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स में जीती तीन स्वर्ण पदक, सम्मान समारोह आयोजित

0
49
Spread the love

 अनूप जोशी

रानीगंज- रानीगंज के रॉबिन सेन स्टेडियम में रानीगंज एथलेटिक्स ट्रेनिंग सेंटर के प्रभारी रवि सिंह के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा में भारत का नाम रोशन करने वाली रानीगंज की एथलीट पिंकी मंडल को सम्मानित किया गया। हाल ही में बांग्लादेश के बंगबंधु स्टेडियम में आयोजित छह देशों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिंकी मंडल ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर रानीगंज और भारत का नाम रोशन किया था।

इस मौके पर रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा साहज़ादा,रानीगंज उर्दू स्कूल के हेड मास्टर डॉ शाहिद हुसैन खान,मनोज केसरी, डॉक्टर के एल केसरी,आफताब जलाल के अलावा रानीगंज मॉर्निंग वॉकर्स संगठन के सभी सदस्यगण उपस्थित थे। सभी ने पिंकी मंडल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित कर ओर उनका मुंह मीठा कराया।
और भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
रानीगंज एथलेटिक्स ट्रेनिंग सेंटर पिछले लंबे समय से लोगों को प्रशिक्षण दे रहा है, जिससे वे सरकारी नौकरियों में नियुक्त हो सकें। पिंकी मंडल ने भी यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त किया था। मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि रवि सिंह की मेहनत और प्रशिक्षण का नतीजा है कि पिंकी मंडल ने बांग्लादेश में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि पिंकी मंडल,जो कि खुद एक टीचर भी हैं, अपने व्यस्त समय से समय निकालकर प्रशिक्षण करती हैं और तीन स्वर्ण पदक जीतकर सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हैं।
पिंकी मंडल ने बताया कि उनकी उम्र एथलेटिक्स स्पर्धा में हिस्सा लेने के हिसाब से थोड़ी ज्यादा हो गई थी, लेकिन उन्होंने अपनी एक सहकर्मी से सलाह ली और विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। कुचबिहार में आयोजित प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद उन्हें रवि सिंह के प्रशिक्षण केंद्र के बारे में पता चला, जहां उन्होंने प्रशिक्षण लेना शुरू किया। पिंकी मंडल ने गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में भी रजत पदक जीता और फिर बांग्लादेश में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ रवि सिंह के बेहतरीन प्रशिक्षण और उनके परिवार के समर्थन के कारण संभव हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here