Site icon

*रानीगंज: मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 101 जरूरतमंद बच्चों में कपड़े और फ़ूड पैकेटों का वितरण*

रानीगंज- मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा देवी शक्ति ने महालया, दुर्गा पूजा और दिवाली को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद बच्चों के बीच 101 कपड़े और फ़ूड पैकेटों का वितरण किया। यह कार्यक्रम कॉलेज पाड़ा स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिक्की तोदी,स्मृती तोदी,लक्ष्मी देवी तोदी,स्वीटी लोहिया,दीप्ती सराफ,सुनीता केडिया,रिचा गोयल,यशिका शर्मा,प्रीति गोयल,अमित बजाज,श्याम जलान,आयुष झुनझुनवाला, सत्यनारायण अग्रवाल,और विनीत खंडेलवाल सहित मारवाड़ी युवा मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा के सदस्यों ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाए। यह छोटा सा प्रयास समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का एक हिस्सा है, जिसे हम हर साल दुर्गा पूजा और दिवाली के अवसर पर निभाने की कोशिश करते हैं।

Exit mobile version