The News15

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मनाया 63वां वार्षिक साधारण सभा

Spread the love

रानीगंज(अनूप जोशी)- रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में 63वें वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष रोहित खेतान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के लिए गर्व का विषय है कि संस्था ने इतने वर्षों का सफर सफलतापूर्वक तय किया है।
उन्होंने जानकारी दी कि इस सभा में पिछले वर्ष के ऑडिटेड खातों को पास किया गया, एक नए ऑडिटर की नियुक्ति की गई और पिछले साल के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस मौके पर 200 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।
रोहित खेतान ने कहा कि चेंबर न सिर्फ एक व्यावसायिक संस्था है, बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करती है। व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रशासन और व्यापारियों के बीच सेतु का काम करना चेंबर का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में व्यापारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें सरकार की नीतियां और ऑनलाइन व्यापार की बढ़ती प्रतिस्पर्धा शामिल हैं। इसके बावजूद,रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों को बदलते परिवेश में ढालने के लिए जागरूक करने का कार्य करता रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि रानीगंज और अन्य पुराने नगरों में जनसंख्या बढ़ने के बावजूद नागरिक सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ है, जिससे समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसके बावजूद,चेंबर व्यापारियों से आग्रह करता है कि वे अपने व्यापार को इस तरह से संचालित करें जिससे नागरिकों को कोई कठिनाई न हो।
इसके अलावा,चेंबर की महिला शाखा में 132 महिलाएं शामिल हो चुकी हैं, जो यह दर्शाता है कि आज की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अरुण भरतीया,सचिव अरुणोमोई कुंडू, मनोज केसरी,महिला शाखा की वाइस प्रेसिडेंट रूबी गढ़वाल और वर्किंग वाइस प्रेसिडेंट बानी खेतान सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।