The News15

समाजवादी विचारधारा के पुरोधा थे रामशरण दास गुर्जर  : देवेन्द्र अवाना

समाजवादी
Spread the love
नोएडा । समाजवादी पार्टी झुंडपुरा स्थित पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चौ. रामशरण दास की 12वीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया तथा उनके सिद्धांतों व आदर्शों का अनुसरण करते हुए समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता देवेन्द्र सिंह अवाना ने कहा कि चौ. रामशरण दास समाजवादी विचारधारा के प्रमुख स्तम्भ थे जिन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी जो आज एक विशाल वट वृक्ष का रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि चौ. रामशरण दास ने आजीवन सिद्धांतों व मूल्यों की राजनीति करते हुए राजनीति में अपना मुकाम हासिल किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेंद्र गुर्जर अध्यक्ष नोएडा विधानसभा ने कहा कि चौ. रामशरण दास सपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनके आदर्शों का अनुसरण करना ही उन्हें सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।  रामशरण दास गुर्जर ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी। आज वह भारतीय राजनीति में एक मजबूत स्तम्भ के रूप में अपना वजूद कायम कर चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह सपा को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करें ताकि देश में जाति व धर्म की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों का सूपड़ा साफ किया जा सके। यही चौ. रामशण दास को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता देवेन्द्र अवाना,
जगत चौधरी प्रदेश सचिव युवजन सभा,
देवेन्द्र गुर्जर अध्यक्ष नोएडा विधानसभा,
वरिष्ठ नेता वीरपाल अवाना, नरेन्द्र शर्मा वरिष्ठ नेता,आदि उपस्थित रहे।