जनपद रामपुर की तहसील मिलक में पंजाब केसरी अखबार के संवाददाता पद पर तैनात सुरेश चंद गुप्ता का सोमवार को निधन हो गया। सुरेश चंद गुप्ता पत्रकारिता जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए थे, जिन्होंने निर्भीक निडर होकर ईमानदारी से पत्रकारिता जगत लगभग 40 साल पत्रकारिता की। उन्होंने चाहे प्रशासनिक अधिकारी या फिर पुलिसकर्मी शिकायत आने पर खबर प्रकाशित की। निर्भीक पत्रकारिता की वजह से उनको तरह-तरह की धमकी मिलती रही हैं तथा उन्हें अपमान और प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी। सुरेश चंद गुप्ता ने ईमानदारी नहीं छोड़ी और समाचारों को प्रकाशित करते रहे। गलत को गलत लिखने वाले सच्चाई को प्रकाशित करने वालों में सुरेश चंद गुप्ता का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोमवार को शाम 5 बजे मिलक के मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।