The News15

Ram Rahim’s Satsang : शामिल हो रहे बीजेपी नेता, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी सफाई-कहा-पैरोल में हमारा हाथ नहीं

Spread the love

करनाल की मेयर रेणु गुप्ता ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से राम रहीम से कहा था कि पिता जी आपका आशीर्वाद बना रहे। आपके स्वच्छता के संदेश से करनाल आगे बढ़ा है। आप करनाल के साथ अपना आशीर्वाद बनाए रखिए।
राम रहीम के सत्संग में शामिल हो रहे बीजेपी नेता, हरियाणा मनोहर लाल खट्टर की सफाई पैरोल में हमारा हाथ नहीं
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिनों की पैरोल पर बाहर आाय है। वो रेप और हत्या के मामले में दोषी है और जल में सजा काट रहा है। भाजपा नेता गुरमीत राम रहीम के सत्संग में शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। बुधवार १९ अक्टूबर को राम रहीम ने उत्तर प्रदेश की बागपत आश्रम में ऑनलाइन सत्संग किया था। इस सत्संग में करनाल की मेयर रेणु गुप्ता का वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आशीर्वाद दिया था। मेयर रेणु गुप्ता बीजेपी से हैं। उनके अलावा इस सत्संग में जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर, नवीन कुमार व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश ने भी शिरकत की थी।

वहीं जब बीजेपी नेताओं के सत्संग में शामिल होने के वीडियो वायरल होने लगा तो लोगों ने राम रहीम के पैरोल पर सवाल खड़े करने शुरू करि दये। इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा-जेल के अपने नियम कानून होते हैं। सीएम खट्टर ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दी गई पैरोल में उनकी कोई भूमिका नहीं थी क्योंकि जेलों के अपने नियम होते हैं। दरअसल बुधवार को करनाल की मेयर रेणु गुप्ता ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से राम रहीम से काह था कि पिता जी आपका आशीर्वाद बना रहे। आपके स्वच्छता के संदेश से करनाल आगे बढ़ा है। आप करनाल के साथ अपना आशीर्वा बनाए रखि।