प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में हुआ रक्षा बंधन का आयोजन

0
42
Spread the love

बिट्टू कुमार
बिहार/पश्चिम चम्पारण। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय प्रभु उपवन भवन में संत घाट में बहुत ही हरसोउल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। पूरे बिहार जोन की इंचार्ज राज योगिनी ब्रह्माकुमारी रानी दीदी ने यज्ञ में बिताएं अपने 55 सालों के यज्ञ अनुभव को उपस्थित सभा में सभी भाई-बहनों बताई आगे उन्होंने कहा की ब्रह्मा बाबा ने जो भी कहा हम बच्चों ने करके दिखाया बेगूसराय से बी के कंचन दीदी ने रक्षाबंधन की आध्यात्मिक रहस्य को बताई रक्षाबंधन का पर्व पवित्रता का बंधन है अगर हमारे जीवन में पवित्रता है तो सुख, शांति सब कुछ है
भागलपुर से बी के अनीता दीदी जी ने कहा ब्रह्मा बाबा की वाणी को उपस्थित सभा में सभी भाई बहनों को सुना कर सभी को ज्ञान घन से भरपूर की। मोतिहारी से बी के मीना दीदी ने कहा अगर हम सच्चे अर्थों में परमात्म रक्षाबंधन अर्थात प्रभु की याद में रहे तो हमारी सुरक्षा सदा हर दिन बनी रहेगी और हम प्रभु वरदानों से भरपूर रहेंगे। सब के स्वागत में भारती बहन ने स्वागत नृत्य किया।

विशेष अतिथि के रूप में आई एम ए के सुपरिंटेंडेंट डॉ एस एन कोयलियार, डॉ रश्मि कोयलियार, डॉ प्रमोद तिवारी, एमजेक अस्पताल की सुपरीटेंडेंट डॉ सुधा भारती, डॉ राजेश, डॉ संजय, डॉ रमेश चंद्रा, शहर के व्यवसायिक अजय केसान, प्रमोद सिंघानिया, विनोद जायसवाल, मारवाड़ी महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा माधवगढ़िया अन्य सभी भाई बहने उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here