Site icon

Rakesh Tikait Farmers Protest:  भाकियू ने चार गुना मुआवजे की मांग कर बढ़ाई योगी की दिक्क़तें !

Rakesh Tikait Farmers Protest, Jewar Airport News ,Jewar International Airport,Jewar Airport

Rakesh Tikait Farmers Protest:भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुआवजे के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है। 

Rakesh Tikait Farmers Protest:भले ही केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार जेवर एयरपोर्ट को लेकर वाहवाही लूटने में लगी हों पर मुआवजे को लेकर जेवर में किसान आंदोलन शुरू हो चूका है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत जेवर के किसानों के लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। जेवर के झाझर रोड स्थित साबौता अंडरपास के नीचे हुई महापंचायत (Rakesh Tikait Farmers Protest) में राकेश टिकैत अपने रंग में दिखे।

Rakesh Tikait

चार गुना मुआवजे की मांग : राकेश टिकैत ने एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के लिए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजे की मांग कर योगी सरकार की दिक्क़ते बढ़ा हैं। किसान आंदोलन चेहरा बन चुके राकेश टिकैत उचित मुआवजे के लिए अधिकारियों से भी मिले। राकेश टिकैत ने कहा कि वह एयरपोर्ट का काम रुकवाने के लिए नहीं बल्कि किसानों के लिए बंद किया गए रास्तों को खुलवाने के लिए आये हैं।

Also Read: चाइल्ड पीजीआई के ब्लड बैंक में दुर्लभ रक्त समूहों की हर वक्त पूरी व्यवस्था : प्रो अजय सिंह

विकास नीतियों के खिलाफ नहीं : राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि वह सरकारों की विकास नीतियों के खिलाफ नहीं हैं। यदि सरकारें किसानों के खिलाफ विनाशकारी नीतियां लेकर आएंगी तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। राकेश टिकैत का कहना था कि जेवर एयरपोर्ट (Jewar International Airport)ने यहां के किसानों को काफी प्रभावित किया है। 

किसान नेता ने कहा कि जब एयरपोर्ट के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी उस समय प्राधिकरण ने उन्हें उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया था। अब प्राधिकरण उचित मुआवजा देने में टालमटोल कर रहा है।

Jewar Airport News

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के आसपास रहने वाले लोगों के लिए कमाई का जरिये के लिए प्राधिकरण इंफ्रा बांड (Infra Bound) लाने जा रही है। प्राधिकरण ने एक्सपर्ट की राय लेकर इस ओर प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। मामले को लेकर कई बड़ी कंपनियां कंसलटेंट बनने के लिए तैयार हो रही हैं। दरअसल जेवर एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले लोगों के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है।

यहां क्लकि करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं

दरअसल जेयर एयरपोर्ट(Jewar Airport) को नोएडा अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे  (Jewar International Airport) के नाम से भी जाना जाता है। यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर जिले के जेवर शहर के पास एक निर्माणाधीन  है। इस एयरपोर्ट का निर्माण येडा करा रहा है। इस हवाई अड्डे को जी मॉडल (पीपीए) के जरिये विकसित किया जा रहा है। योजना के अनुसार 2024 तक इस एयर पोर्ट पर दो हवाई पट्टी का निर्माण किया जाना है।

24 घंटे फ्री बिजली न देने का आरोप : महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। उचित मुआवजे के लिए जब राकेश टिकैत अधिकारियों के साथ बातचीत की तो अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि जो नियम कानून मुआवजा देने के हैं, उनके अनुसार सभी किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। महापंचायत (Rakesh Tikait Farmers Protest ) में राकेश टिकैत योगी सरकार पर उनके संकल्प पत्र के अनुसार किसानों को 24 घंटे फ्री बिजली न मिलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने किसानों के लिए मुफ्त बिजली देने की मांग की।

– चरण सिंह राजपूत

Exit mobile version