The News15

मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो कहने वाले राजा पटेरिया गिरफ्तार, बयान पर दे चुके हैं सफाई, गुस्से में बीजेपी

Spread the love

मध्य प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया है। राजा पटेरिया ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस समर्थकों से पीएम मोदी की हत्या की बात की थी। पटेरिया ने बयान देने के बाद सफाई भी दी थी लेकिन इसके बाद बीजेपी ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये थे।

हट्टा से गिरफ्तार किये गये कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का मध्य प्रदेश के दमोह के हट्टा से तड़के सुबह गिरफ्तार किया गया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, वह आदतन ऐसा करते हैं। लोगों को उकसाने वाले ऐसे कृत्यों के लिए आजीवन कारावास, मृत्युदंड की धाराएं 115 और 117 हैं। इन धाराओं को लगाया गया है। राजा पटेरिया को आज हट्टा (दमोह) से गिरफ्तार किया गया। वह इस समय पवई में हैं। पटेरिया पर जो धाराएं लगाई गई हैं वे गैर जमानती हैं। मतलब उनका जेल जाना तय है। हालांकि यह न्यायालय पर निर्भर होगा कि उनके साथ कैसा बर्ताव किया जाता है।

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

दरअसल एक वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता की टिप्पणी के बाद एमसी के सीएम शिवराज चौहान ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा का ड्रामा करने वालों की हकीकत सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के दिल में बसते हैं, वे पूरे देश की श्रद्धा और आस्था के केंद्र में हैं। जब कांग्रेस जमीन पर उनका मुकाबला नहीं कर सकती है तो कांग्रेस नेता मोदी को मारने की बात कर रहे हैं।

क्या कहा था पटेरिया ने ?

वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता राजा पटेरिया यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। यदि संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो। कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं की एक छोटी नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे।

नरोत्तम मिश्रा ने दिये थे एफआईआर के आदेश

वहीं राजा पटेरिया के बयान पर सोमवार को राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा था और एफआईआर के आदेश दिये थे। उन्होंने कहा था कि आज की कांग्रेस गांधीवादी नहीं है। मैंने राजा पटेरिया का बयान सुना और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिये। यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। यह इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है।

मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया-राजा पटेरिया की सफाई

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए राजा पटेरिया ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे आदर्श महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, बीआर अंबेडकर और राम मनोहर लोहिया हैं। मेरे बयान को गलत समझा गया। मेरा आशय सचमुच प्रधानमंत्री को मारना नहीं था बल्कि उन्हें चुनाव में हराना था। यह उस सरकार को हराने के बारे में है जो महात्मा गांधी की बजाय नाथूराम गोडसे की विचारधारा की समर्थक  है।