राजा भैया ने विधानसभा में उठाया धरना-प्रदर्शन करने पर मुकदमे दर्ज करने का मुद्दा

0
162
Spread the love

कुंडा के विधायक ने कहा-शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराना लोेगों का संवैधानिक अधिकार

कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि हम सबकी जवाबदेही जनता के प्रति होती है। उनका कहना था कि न तो सरकार उतनी अच्छी होती है कि सत्तारूढ़ नेता बताते है और न उतनी बुरी होती है कि जितनी विपक्ष के लोग बताते हैं। उन्होंने सदन की भाषा का स्तर गिरने की बात भी विधानसभा में उठाई। विधानसभा में ३० साल का अनुभव बताते हुए राजा भैया ने कहा कि सदन चलने से ही नये विधायकों को बोलने का मौका मिलता है। धरना-प्रदर्शन में जनप्रतिनिधियों पर दर्ज किये जा रहे मुकदमों को उन्होंने प्राथमिकता से उठाया। उन्होंने कहा कि यदि धरना-प्रदर्शन में ऐसे ही मुददमे दर्ज होते रहे तो फिर जनता की आवाज कौन उठाएगा।

हिंसा और तोड़फोड़ से सहमत न होते हुए उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराना उन लोगों का संवैधानिक अधिकार है। अपने कार्यकाल में योगी सरकार की वापसी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी कार्यप्रणाली और काम ही है कि दोबारा से उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है। हाईवे को विकास मान लेने से इनकार कते हुए उन्होंने कहा कि गांव-देहात में सड़के गढ्डा मुक्त नहीं हुई हैं। उनका कहना था कि कहीं हाइवे बनाने के चक्कर में गांव देहात की उपेक्षा तो नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों का क्षेत्र में ध्यान देना उनका कर्तव्य होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here