रेलकर्मियों ने महाप्रबंधक से की समस्याओं पर चर्चा

0
9
Spread the love

 त्वरित कार्रवाई के निर्देश

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में मंगलवार को चार रेलकर्मियों और उनके आश्रितों ने महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को साझा किया। महाप्रबंधक ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

रेल प्रशासन ने रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक मंगलवार को महाप्रबंधक से मुलाकात का दिन निर्धारित किया है। इस प्रक्रिया के तहत, कर्मचारी अपने नाम पहले से कार्मिक विभाग में पंजीकृत करवा सकते हैं और निर्धारित दिन पर अपनी समस्याओं को सीधे महाप्रबंधक के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

महाप्रबंधक ने विश्वास दिलाया कि सभी शिकायतों का समाधान तेजी से किया जाएगा, ताकि रेलकर्मी और उनके परिवार के सदस्य विभागीय समस्याओं से राहत पा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here