सारण में शराब की तलाश में छापेमारी, ड्रोंस से निगरानी, सड़क से सदन तक विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार

0
177
Spread the love

बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशान्े पर है। विधानसभा सत्र चल रहा है और विपक्ष सरकार को घेर रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और अवैध तरीके से चल रहे शराब के ठिकानों पर छपरा प्रशासन छापेमारी कर रहा है। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

ड्रोन से हो रही निगरानी

ज्ञात हो कि प्रशासन ड्रोन से निगरानी कर रहा है औेर छापेमारी की जा रही है। शराब के सभी संभावित अड्डों पर पुलिस की रेड जारी है। वहीं विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही बीजेपी ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की।

निर्माताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी-आबकारी मंत्री सुनील कुमार

बिहार के आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने छापेमारी को लेकर कहा कि निर्माताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है ताकि सभी अभियुक्तों और गैर एफआईआर अभियुक्तों, विशेष रूप से आपूर्तिकर्ता और निर्माता को पकड़ा जा सके। अब तक मिले सबूतों के मुताबिक हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं। हम फिर आगे की कार्रवाई करेंगे।

बिहार में लगे राष्ट्रपति शासन : चिराग पासवान

वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के आंकड़ों को सरकार छिपा रही है। बिहार में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। दरअसल बिहार में शराबबंदी के बाद से २०० से अधिक मौतें हो चुकी है।

बिहार ले जायी रही 56 पेटी शराब जब्त

पुलिस ने सोमवार को यूपी के बलिया से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बिहार जा रहे एक ट्रक से ५६ पेटी शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार रविवार को पिपरधाला गांव के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक से ५६ पेटी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पटना निवासी अमजीत यादव के रूप में हुई है, जिसे जेल भेज दिया गया है, वहीं कोतवाली थाने के एसएचओ राजीव सिंह ने बताया कि शराब यूपी जिले से बिहार जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here