The News15

पीएम मोदी के वाराणसी में राहुल गांधी करेंगे रोड शो, प्रियंका भी होंगी साथ, जानें अखिलेश यादव का क्या है प्लान

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ राहुल गांधी आगामी 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रोड शो निकालेंगे। इस दौरान राहुल गांधी वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। वाराणसी के इस रोड शो में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासच‍िव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. है।

चंदौली से वाराणसी पहुंचेंगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

पार्टी सूत्रों की माने तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 फरवरी को चंदौली से वाराणसी पहुंचेंगी. इस दौरान उनका रोड शो न‍िकाले जाने की पूरी तैयारी की जा रही है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्‍साह बना हुआ है। राहुल गांधी का काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने का कार्यक्रम भी निर्धारित क‍िया गया है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर वह उनका आशीर्वाद प्राप्‍त करेंगे।