भवेश कुमार
पटना। बिहार के पाटलिपुत्र में राहुल गांधी की सभा के दौरान अचानक मंच धंस गया। मंच धंसते ही अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान साथ में मौजूद राजद प्रत्याशी मीसा भारती राहुल गांधी का हाथ थामे रही। साथ में मौजूद अन्य नेताओं और बॉडीगार्ड भी राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे रहे।इसका वीडियो भी सामने आया है।
जैसे ही राहुल गांधी सहित कई नेता मंच के आगे आए कि अचानक मंच धंसने लगा। एक बार नहीं बल्कि कई बार मंच धंसा है। हालांकि राहुल गांधी के साथ मीसा भारती मौजूद रही।
इस दौरान साथ में बॉडीगार्ड ने राहुल गांधी को मंच से उतरने की अपील की लेकिन उन्होंने मना कर दिया और धंसे मंच से ही सभा में आए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के समर्थन में सभा करने बिहार पहुंचे हैं।