Rahul Gandhi in London : राहुल गांधी ने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन में लिया हिस्सा

0
417
Spread the love

Rahul Gandhi in London

Rahul Gandhi in London : राहुल गांधी नेपाल के बाद इन दिनो लंदन (Rahul Gandhi in Uk) में है। लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में “आइडियाज फॉर इंडिया” सम्मेलन में हिस्सा लिया जहां उन्होंने भारत की मौजूदा स्थिति पर अपनी राय रखी साथ ही उन्होने केन्द्र सरकार पर एक स्वाभाविक विपक्षी के तौर पर निशाना साधा ।

अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के एक दिन पहले राहुल गांधी ने अपने Twitter पर लंदन (Rahul Gandhi in London) के ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन की तस्वीरे शेयर की है। इस कार्यक्रम का आयोजन 20 मई को उन्होंने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हुआ।

राहुल गांधी ने इसकी जानकारी देते है कि –

Rahul Gandhi in Uk, Rahul Gandhi in London, Rahul Gandhi London Visit

भारत में लोकतंत्र एक वैश्विक सार्वजनिक भलाई है। हम अकेले ऐसे लोग हैं जिन्होंने हमारे अद्वितीय पैमाने पर लोकतंत्र का प्रबंधन किया है।

लंदन में #IdeasForIndia सम्मेलन में विविध विषयों पर समृद्ध आदान-प्रदान हुआ।

पूर्व प्रधानमंत्री के हत्यारे को आर्टिकल 142 के तहत बेल

केन्द्र सरकार पर निशाना –

राहुल गांधी ने लंदन (Rahul Gandhi London Visit) में हर विपक्षी नेता की तरह केंद्र पर संस्थाओं का दुरुपयोग का आरोप लगाया इसी के साथ भारत की तुलना पाकिस्तान से की, राहुल ने माना कि RSS की पहुंच जमीन तक है लोगों से मिलते रहते है जो कि BJP को ताकत देता हैं अन्य पार्टियों को भी ऐसा ही करना चाहिए। सरकार का मीडिया पर कंट्रोल और ध्रुवीकरण को कांग्रेस की बड़ी हार का कारण बताया है।

Rahul Gandhi in Uk, Rahul Gandhi in London, Rahul Gandhi London Visit

राहुल गांधी ने भारत की सीमा पर चीन के कब्जे के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी राहुल गांधी के अनुसार केन्द्र सरकार चीन मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने अनुमान लगाया कि रूस को यूक्रेन में कर रहा है कुछ वैसी ही कुछ चीन ने लद्दाख में करने की कोशिश कर रहा है। ‘चीन की सेनाएं लद्दाख और डोकलाम दोनों जगह हैं। राहुल गांधी की मांग है जिस प्रकार मोदी सरकार पाकिस्तान पर मुखर है उसी प्रकार चीन के मुद्दे को लेकर भी उन्हे मुखर होना चाहिए ।

यहा क्लकि करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं

राहुल गांधी ने नाम न लेते हुए उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाकर कि एक कंपनी के लिए सभी हवाई अड्डों, सभी बंदरगाहों, सभी बुनियादी ढांचे को एकाधिकार देना देश के लिए अच्छी बात नहीं है। इसके अलावा कई मुद्दो पर राहुल गांधी ने लंदन के कैम्ब्रिज यूनीवर्सिटी की विसिट में।

विपक्षी दल के नेता भी दिखे एक साथ –

Rahul Gandhi in Uk, Rahul Gandhi in London, Rahul Gandhi London Visit

लंदन (Rahul Gandhi in London) के कैम्ब्रिज यूनीवर्सिटी में आयोजित होने वाले ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन ‘ इस बार 18 से 20 मई तक आयोजित किया गया था। राहुल नें प्रशांत किशोर के शामिल होने पर कोई बात न की हो लेकिन “आइडियाज फॉर इंडिया” में उन्होंने विपक्ष के नेताओं के एक साथ खड़े हुए दिखाई दिए राहुल ने विपक्षी नेता तेजस्वी यादव, TMC के महुआ मोइत्रा, सीताराम येचुरी के साथ खड़े दिखाई देते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here