Rahul Gandhi फिर आए विवादों में | Bharat Jodo Yatra | Latest News

राहुल गांधी की यात्रा हरियाणा के क़ुरुक्षेत्र में पहुँची है जहां राहुल गांधी से एक पत्रकार ने ये सवाल कर दिया कि राहुल जी क्या आप तपस्वी बन गये है ? जिस पर उन्होंने कहा की वे तपस्वी थे और तपस्वी है ये देश तपस्वियों का है पुजारियों का नहीं ! इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में तपस्या और पूजा को लेकर बीजेपी-आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक तपस्या का संगठन है. इसको आप तपस्या में लगाते हैं तो एनर्जी आती है. बीजेपी पूजा का संगठन है. उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि जोर जबरदस्ती उनकी पूजा हो और देश में सब लोग उनकी पूजा करें. उसका जवाब तपस्या ही हो सकती है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *