राहुल गांधी की यात्रा हरियाणा के क़ुरुक्षेत्र में पहुँची है जहां राहुल गांधी से एक पत्रकार ने ये सवाल कर दिया कि राहुल जी क्या आप तपस्वी बन गये है ? जिस पर उन्होंने कहा की वे तपस्वी थे और तपस्वी है ये देश तपस्वियों का है पुजारियों का नहीं ! इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में तपस्या और पूजा को लेकर बीजेपी-आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक तपस्या का संगठन है. इसको आप तपस्या में लगाते हैं तो एनर्जी आती है. बीजेपी पूजा का संगठन है. उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि जोर जबरदस्ती उनकी पूजा हो और देश में सब लोग उनकी पूजा करें. उसका जवाब तपस्या ही हो सकती है.
Rahul Gandhi फिर आए विवादों में | Bharat Jodo Yatra | Latest News
