Quit Hate – Connect India Campaign : देश के सभी जिलों में 2 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच 75 किलोमीटर की जिला स्तरीय पद यात्रा करने का निर्णय

0
204
Spread the love

Quit Hate – Connect India Campaign : गांधीजी के शहादत दिवस 30 जनवरी 2023 को विभिन्न राज्यों से राजघाट दिल्ली तक होगा मार्च, सभी सहमना संगठनों से अभियान में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने की अपील

‘नफरत छोड़ो – भारत जोड़ो’ अभियान के राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम तय करने के लिए दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में 19 अगस्त 2022 को एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में 22 जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में ’नफरत छोड़ो – भारत जोड़ो’ अभियान के तहत देश के सभी जिलों में 2 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच 75 किलोमीटर की जिला स्तरीय पद यात्रा करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में गांधीजी के शहादत दिवस 30जनवरी पर देशभर के विभिन्न राज्यों से राजघाट दिल्ली तक मार्च निकालने  का निर्णय लिया गया। ‘नफरत छोड़ो -भारत जोड़ो ‘ अभियान ने देशभर के सभी जन संगठनों, किसान संगठनों, मजदूर संगठनों ,नागरिक संगठनों, दलित,आदिवासी,महिला, अल्पसंख्यक संगठनों के साथ- साथ भाजपा की कारपोरेट मुखी  विभाजनकारी, नफरत फैलाने वाली नीतियों का विरोध करने वाले सभी विपक्षी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि, विपक्षी दलों द्वारा इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जो भी कार्यक्रम किए जाएंगे, उनका अभियान द्वारा स्वागत और समर्थन किया जाएगा। इस संदर्भ में अभियान कांग्रेस द्वारा 7 सितंबर से प्रस्तावित कन्याकुमारी से कश्मीर की “भारत जोड़ो यात्रा” का स्वागत करता है।अभियान से जुड़े सभी संगठनों से अपील है कि वे अपने अपने क्षेत्र में अपने तरीके से “भारत जोड़ो यात्रा” का स्वागत और समर्थन करें।
इस अभियान का मुख्य मुद्दा देश में समता, एकता और मानवीयता को लाने का और आज जो कोशिश हो रही है विभाजन की, यह अभियान उसको मिटाने और नफरत की जगह मोहब्बत फैलाने का काम करेगा I इस नफरत को  इसलिए देशभर में फैलाया जा रहा है ताकि आप बेरोजगारी, महँगाई, जातीय हिंसा, महिलाओं पर अत्याचार आदि समेत बुनियादी सुविधाएं आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर कोई सवाल ना उठाए | किसानों और मजदूरों के दमन के लिए रोज कानूनों में बदलाव किए जा रहे ताकि बड़ी कंपनियां और उनके मालिक और लूट मचा सके I हमारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने और संवैधानिक अधिकार को पाने की है I

बैठक में मुंबई और बनारस ,दोनों कार्यक्रमों की रपट पेश की गई तथा सभी धर्मांधता के खिलाफ धर्मनिरपेक्षता के लिए काम करने वाले संगठनों से बातचीत कर उन्हें इस अभियान से जोड़ने तथा अभियान के कार्यक्रमों का संयोजन करने 22 संगठनों के प्रतिनिधियों की संयोजन समिति बनाई गई।

जिसमें जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, खुदाई खिदमतगार, स्वराज अभियान, सतर्क नागरिक संगठन, लोक शासन आंदोलन, ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन, समाजवादी समागम,
पी.यू.सी.एल, सी.एफ.डी, राजस्थान समग्र सेवा संघ, भारत बचाओ आंदोलन, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज, बहुजन समन्वय समिति, राष्ट्रीय बहुजन सामाजिक परिसंघ, सोसायटी फॉर कम्युनल हारमोनी, सांझा संस्कृति मंच, सद्भावना मंच, लोक समिति- दिल्ली, नर्मदा बचाओ आंदोलन, श्रमिक जनता संघ, ज्वाइंट एक्शन कमिटी बीएचयू, किसान संघर्ष समिति के एक-एक  प्रतिनिधि शामिल होंगे।

मुंबई रपट में बताया गया कि
9 अगस्त 2022 को मुंबई में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ.जी जी.परीख, दत्ता गांधी, मेधा पाटकर, हिमांशु कुमार, तुषार गांधी, डॉ.सुनीलम एवम मुंबई के समाजवादियों के नेतृत्व में ‘नफरतों भारत छोड़ो’ मार्च गिरगांव चौपाटी से अगस्त क्रांति मैदान तक निकाला गया था तथा आम सभा आयोजित की गई थी। जिसमें कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने शिरकत की थी तथा कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी जी का एक पत्र डॉ.जी. जी.परीख को सौंपा था जिसमें भारत छोड़ो आंदोलन की 80 वर्षगांठ को देश भर में मनाने की अपील का समर्थन करने की घोषणा के साथ – साथ कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करने की अपील भी की गई थी ।

वाराणसी में 13- 14 अगस्त 22 को राष्ट्र नवनिर्माण के लिए बेरोजगारी ,महंगाई ,चुनाव सुधार ,लोकतांत्रिक संस्थाओं के पुनर्जीवन और राष्ट्रीय एकता के लिए पूरे देश में जनांदोलन चलाने का संकल्प बनारस घोषणा पत्र जारी कर राष्ट्र निर्माण समागम में लिया गया था। इस कार्यक्रम में अमरनाथ भाई, रामचंद्र राही, प्रशांत भूषण, प्रो आनंद कुमार, रामशरण , विजय नारायण सिंह , अरविंद अंजुम, मंथन, रामधीरज, जागृति, शुभमुर्ति
सहित आयोजक सँघर्ष वाहिनी समन्वय समिति के साथ सर्व सेवा संघ, गांधी निधि, साझा संस्कृति मंच, स्वराज अभियान, हल्ला बोल, जॉइंट एक्शन कमिटी, देश बचाओ आदि संगठनो के साथी भी शामिल हुए थे I बैठक में शामिल प्रतिनिधियों ने बनारस में तय हुए कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने का निर्णय लिया।
बैठक में जस्टिस बी.जे कोलसे पाटील, अली अनवर अंसारी, मेधा पाटकर,मणिमाला, अजीत झा, योगेंद्र यादव, डॉ.सुनीलम, फिरोज मीठीबोरवाला,अरुण श्रीवास्तव, कमल किशोर कटेरिया, डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी,
थॉमस मैथ्यू, सवाई सिंह, सुनीति सु.र, शाहिद कमाल,  पुतुल कुमारी, जागृति राही, रितु कौशिक, मुकेश कुमार, दिवाकर बीएचयू, कपिल, राजेंद्र रवि, फैजल खान, एड. हैदर मुजीब, शशि कुमार झा, रमजान चौधरी, प्रबल प्रताप शाही, सैयद मोहम्मद वाहिद, एस. हुसैन वाहिद, चंद्रवीर सिंह, गोपाल कृष्ण अदलखा ,तारकेश्वरी नेगी, शाहिद कमाल , सुनील कश्यप, जय किरण प्रसाद, शांतनु सिंह, रोशन, धनंजय, आकाश, सानिया अनवर, अंजली, अमिता, रणधीर कुमार गौतम, गुड्डी एस.एल आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here