पीएसआई इंडिया के सहयोग से आयोजित बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर हुई चर्चा
द न्यूज 15 ब्यूरो
मेरठ । शहरी क्षेत्रों में परिवार कल्याण कार्यक्रमों को और सुदृढ़ व गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में द चैलेंज इनिशिएटिव (टीसीआई)-पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) के सहयोग से अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय मेरठ के सभागार में त्रैमासिक मंडलीय शहरी स्वास्थ्य समीक्षा एवं क्षमता वर्धन बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. डी. के. सक्सेना ने की।
डॉ. सक्सेना ने बैठक में शहरी क्षेत्रों में चलाये जा रहे परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही प्रसव पश्चात और गर्भ समापन पश्चात गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए महिलाओं को प्रेरित करने व उच्च गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को प्रदान के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। जिला चिकित्सालय और निजी अस्पतालों में मुहैया करायी जा रहीं इन सेवाओं की उपलब्धियों पर भी चर्चा हुई। परिवार नियोजन कार्यक्रमों की उपलब्धियों के साथ ही फेमिली प्लानिंग लाजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) पोर्टल और पिछले छह माह में किए गए वित्तीय व्यय की भी समीक्षा की गयी। बैठक में आशा कार्यकर्ताओं के चयन, महिला आरोग्य समितियों (मॉस) के गठन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना और उपलब्धियों आदि पर चर्चा हुई।
बैठक का संचालन मंडलीय परियोजना प्रबंधक अरविंद गोस्वामी, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक प्रदीप कुमार व मंडलीय एफ.पी.एल.एम.आई.एस मैनेजर अखिलेश सिंह द्वारा किया गया। बैठक में मेरठ, बुलंदशहर, हापुड, गौतमबुद्धनगर व बागपत जनपद से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी व शहरी स्वास्थ्य समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक (डीपीएम), हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) मैनेजर, डी.सी.ए.ए व पीएसआई इंडिया से मैनेजर प्रोग्राम कोमल, इंद्रभूषण श्रीवास्तव और फील्ड प्रोग्राम कोआर्डिनेटर तरुण सौडियाल ने प्रतिभाग किया।