The News15

Punjab Crime : हिन्दू नेता सुधीर सूरी की हत्या में खालिस्तानी कनेक्शन! आतंकी लखबीर सिंह ने ली जिम्मेदारी

Spread the love

अमृतसर में हिन्दू नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब आतंकी कनेक्शन जुड़ गया है। कनाडा में बैठे भगोड़े खालिस्तानी आतंकी लखबीर ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। आतंकी लखबीर ने फेसबुक पर लंडा हरिके अकाउंट से पोस्ट कर रहा है कि जो सिख कौम या किसी भी अन्य धर्म के बारे में बुरा बोलते हैं वे सभी तैयारी रखें। सभी की बारी आएगी। सिक्योरिटी लेकर यह न समझें कि बच जाएंगे। अभी तो शुरुआत हुई है हक लेना अभी बाकी है। पुलिस जांच कर रही है कि फेसबुक पोस्ट में कितनी सच्चाई है। हालांकि गत दिनों अमृतसर में पकड़े गये तीन आतंकी और तरनतारन में कपड़ा व्यवसायी की हत्या में पकड़े गये आतंकियों ने लखबीर लांडा के लिए काम करने का खुलासा किया था। आतंकियों ने बताया कि उन्हें अमृतसर में हिन्दू नेता सुधीर सूरी की हत्या करने के लिए कहा गया था। ऐसे में इस हत्या में आतंकी कनेक्शन जुड़ा होने की संभावना बढ़ गई है। अमृतसर के एसपी विशालजीत सिंह का कहना है कि इस पोस्ट की पुलिस जांच कर रही है। कनाडा में बैठकर भारत में आतंक फैला रहा लांडा
लखबीर सिंह उर्फ लांडा कनाडा में बैठकर खासकर पंजाब में आतंक फैला रहा है। पंजाब के कई मामलों में वांछित लखबीर साल 2017 में कनाडा भाग गया था। पंजाब पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय लखबीर सिंह उर्फ लांडा एक गैंगस्टर है, जो मूलरूप से तरनतारन जिले के हरिके का रहने वाला है। फिलहाल वह कनाडा के सास्काटून में रहता है। लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क चला रहा है। मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेड क्वार्टर पर हुए आरपीजी हमले में लखबीर सिंह का नाम सामने आया था। तरनतारन में हुए कपड़ा व्यापारी की हत्या में भी लखबीर का नाम सामने आया था। पंजाब में उसके खिलाफ २० आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सिटी स्कैन करवाया, सूरी को लगी थी चार गालियां

पुलिस ने सुधीर सूरी के शरीर का सिटी स्कैन करवाया है। इसमें सूरी को चार गोलियां लगने की बात पता चली है। दो गोलियां छाती पर एक पट के पास और एक गोली कंडे में लग कर निकल गई है। भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच पुलिस हिन्दू नेता का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव सरकारी मेडिकल कालेज के मोर्चरी हाउस में ले गई। पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डाक्टरों का बोर्ड बनाया गया है।

अमृतसर में माहौल तनावपूर्ण

शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की जघन्य हत्या के बाद अमृतसर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। हिन्दू संगठनों ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया है। शिवसेना दुकानें बंद करवाने को लेकर लोगों से बहर कर रहे हंै। पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हिन्दू नेताओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।