गायघाट में किसानों के लिए दलहन फसल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0
6
Spread the love

गायघाट: बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना के अंतर्गत फसल पद्धति आधारित दलहन फसल प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत राज बेरुआ के पंचायत सरकार भवन के सभागार में संपन्न हुआ।

किसानों को उन्नत खेती के लिए किया गया जागरूक:

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष ठाकुर विजय कुमार सिंह (पप्पू सिंह) ने की, जबकि संचालन किसान सलाहकार सुनील कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि राहुल सिंह, किसान दिव्यांशु चौधरी, तारा आनंद सिंह, संजीव ठाकुर, दीपक कुमार, राजेश कुमार, श्याम किशोर, विनोद कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दलहन फसल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक कृषि तकनीकों, जैविक खाद के प्रयोग, जल प्रबंधन और फसल विविधीकरण पर जोर दिया। किसानों को सरकारी योजनाओं और अनुदानों का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here