The News15

प्राथमिकता के आधार पर पात्र दिव्यांगों को सरकारी योजनाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराएं: बीडीओ

Spread the love

-प्रखण्ड स्तरीय दिव्यांगजनों की बैठक आयोजित
-बैठक से गायब विभागीय अधिकारियों से पूछी जाएगी स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को क्षेत्र के दिव्यांग जनों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान दिव्यांगों के विभिन्न समस्याओं को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी शकिब अहमद के द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान विभिन्न विभाग के पदाधिकारी को दिव्यांगों को दिए जाने वाली सरकारी सुविधाओं को प्राथमिकता,सक्रियता एवं गंभीरता के साथ त्वरित रूप से देने को लेकर निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न कार्यालय में व्हीलचेयर की व्यवस्था करने, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में दिव्यांग जनों को प्राथमिकता देने, अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड निर्माण में दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाने, मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने आदि के निर्देश दिए गए। वहीं जीविका के माध्यम से दिव्यांग जनों का समूह बनाकर स्वरोजगार में सहयोग करने के कार्यक्रम चलाने हेतु जीविका के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। बीडीओ शकिब अहमद ने बताया कि नियमित बैठक आयोजन करने तथा समन्वय स्थापित कर दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में जो भी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे। उनसे स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी। वही जल्द ही दिव्यांगों के कल्याण,सहयोग एवं संभव सरकारी सहायताओं को पात्रता, उपलब्धता, एवं प्राथमिकता के आधार पर दिलाने को लेकर जल्द हीं एक दूसरी बैठक बुलाई जाएगी। इससे पहले विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारी कर आने के निर्देश दिए गए हैं।बैठक के दौरान पर्सन विद डिसेबिलिटी(पीडब्ल्यूडी) के अनुमंडल अध्यक्ष(पूर्वी)पंकज कुमार ठाकुर,प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र चौधरी, विजय कुमार,विभा कुमारी आदि भी थे।