आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्रवाई से निलंबित कर दिया गया है। संजय सिंह को स्पीकर चेयर की ओर पेपर फाड़कर फेंकने और नारेबाजी करने के बाद ये एक्शन लिया गया है। संजय सिंह ने गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बारे में सवाल पूछ रहे थे। वो लगातार एक ही बात पर अड़े हुए थे और नारेबाजी भी कर रहे थे। गुजरात में जहरीली शराब पीने से ३७ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि ५० से ज्यादा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Proceedings of Parliament : आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह निलंबित
