श्रावणी महोत्सव के आयोजन की तैयारी शुरू, डीएम ने किया स्थल निरीक्षण

0
83
Spread the love

भवेश कुमार

मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार में प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ के दरबार में सावन माह में श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ती है। इस लिहाज से मुजफ्फरपुर में श्रावणी महोत्सव के आयोजन की तैयारी जिला प्रशासन जोर-शोर से कर रहा है। डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, ठहराव स्थल पर अच्छी सुविधा व विधि-व्यवस्था के लिए फकुली चौक से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरिया पथ का निरीक्षण किया।

इस क्रम में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जरूरी व गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। फकुली मोड़, चंद्रहट्टी स्थित भूप नारायण सिंह सिया निरंजन इंटर महाविद्यालय, अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, नरसिंह नगर तुर्की, सकरी मोड़, रामदयालु सिंह महाविद्यालय, हरिसभा चौक, जिला स्कूल, द्वारका नाथ हाई स्कूल व बाबा गरीब नाथ मंदिर तक का जायजा लिया।

कांवरिया पथ को दुरुस्त करने व भीड़ प्रबंधन के लिए ट्राॅली, ड्राॅप गेट, बैरिकेडिंग लगाने, नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, सीसीटीवी लगाने, मेडिकल कैंप लगाने, ठहराव स्थल पर पानी, बिजली, शौचालय की बेहतरीन व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने ने कहा कि ठहराव स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. शौचालय नियमित रूप से साफ हों। ठहराव स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने व विद्युत पोल व तार का निरीक्षण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया।

कांवरिया पथ पर जगह-जगह मेडिकल कैंप स्थापित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुढ़नी सहित अन्य पीएचसी को खुला रखने व डाॅक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, सहायक समाहर्ता डाॅ आकांक्षा आनंद, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

ठहराव स्थल पर बिजली, पानी व शौचायल की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी की उपस्थिति की जांच करने के लिए वरीय पदाधिकारियों की तैनाती के साथ प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने ठहराव स्थल पर किसी भी समस्या के त्वरित समाधान का निर्देश दिया। इसके लिए राजस्व के अपर समाहर्ता को विशेष दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया।

चौक-चौराहों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उसकी मॉनीटरिंग की जायेगी। डीएम ने आरडीएस कॉलेज में साफ-सफाई का ध्यान रखने, टेंट लगाने व तालाब की सफाई करने काे कहा।

श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन डीएन हाई स्कूल में 21 जुलाई को होगा। उद्घाटन के बाद से ही कांवरिये बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक की शुरुआत करेंगे। श्रावणी महोत्सव की तैयारी के लिए जिला प्रशासन के सभी विभाग जुटे हुए हैं। गरीबनाथ मंदिर न्यास भी 6 जुलाई को बैठक कर मंदिर की व्यवस्था पर विचार-विमर्श करेगा।

इसके बाद स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक होगी, जिसमें कांवरियों की सेवा के लिए उन संगठनों को कार्य क्षेत्र आवंटित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here