अमृतपाल के खिलाफ एक्शन की तैयारी! NSA एडवाइजरी बोर्ड ने तलब किए दर्ज मामलों के रिकॉर्ड

0
176
Spread the love

Amritpal Singh Update: पंजाब पुलिस अजनाला कांड के बाद 18 मार्च से अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही थी. 23 अप्रैल को उसे मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया था. 

Amritpal Singh News: एनएसए (NSA) एडवाइजरी बोर्ड ने अमृतपाल के खिलाफ दर्ज मामलों का रिकॉर्ड तलब किया है. अमृतपाल के खिलाफ केसों का रिकॉर्ड लेकर अमृतसर पुलिस एडवाइजरी बोर्ड के सामने पहुंची. अमृतपाल को एनएसए के तहत गिरफ़्तार कर डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था. अमृतपाल के खिलाफ अजनाला थाना हिंसा समेत 6 केस दर्ज हैं.

बता दें कि, गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है. अमृतपाल सिंह पर आरोप है कि आईएसआई के साथ मिलकर वह पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करना चाहता था. अमृतपाल के खिलाफ एनएसए लगाने की सबसे प्रमुख वजह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ उसके रिश्ते बने.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से जुड़ी रिपोर्ट मांगी थी. अमृतपाल की गिरफ्तारी मोगा जिले के रोडे गांव स्थित उसी गुरुद्वारे से हुई, जहां उसकी कभी वारिस पंजाब दे के मुखिया के तौर पर दस्तारबंदी हुई थी. पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के दौरान गुरुद्वारे के अंदर कदम नहीं रखा और एक भी गोली नहीं चलाई थी.

अमृतपाल पर कई मामले दर्ज

अमृतपाल को सात एफआईआर में आरोपी बनाया गया है. पहली प्राथमिकी फरवरी में अजनाला थाने में हुए बवाल से जुड़ी है. दूसरी प्राथमिकी आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में दर्ज की गई थी. खालिस्तान समर्थक के एक सहयोगी की रिहाई की मांग को लेकर अमृतपाल सिंह और उसके सशस्त्र समर्थकों ने अमृतसर के बाहरी इलाके अजनाला में पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था. इस हमले में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे.

इसके अलावा अमृतपाल पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और सरकारी कर्मचारी के आदेश की अवहेलना करने का आरोप है. उसके खिलाफ फिरौती और अपहरण का मामला भी दर्ज किया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here