दरक गया प्रशांत किशोर का मंच

0
26
Spread the love

 पार्टी लॉन्चिंग में 70-80 हजार की भीड़

 बिहार के अलग-अलग हिस्सों से आए जन सुराजी

 पटना। प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज का विधिवत ऐलान कर दिया। लेकिन इस बीच उनका मंच दरक गया। पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी के औपचारिक ऐलान के लिए पूरा मंच सजाया था। हाइटेक कैमरे और साउंड सिस्‍टम के साथ प्रशांत किशोन ने अपनी पार्टी का ऐलान किया। मगर, मंच पर इतने लोग आ गए कि उसके पटरे में दरार आ गई। हालांकि, इस मंच के टूटने से किसी को कोई चोट नहीं आई। मगर, मंच का पटरा टूट कर लप गया।
प्रशांत किशोर की पार्टी आगे क्‍या करती है? लोगों के बीच उनकी स्‍वीकार्यता क्‍या बनती? इसके लिए करीब एक साल का इंतजार है। मगर, पार्टी की लॉन्चिंग के दौरान प्रशांत किशोर ने पूरा वेटनरी कॉलेज ग्राउंड भर दिया।
पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड की क्षमता करीब तीस से चालीस हजार लोगों की है। मगर, प्रशांत किशोर ने क्षमता से कहीं ज्‍यादा लोगों को इकट्ठा किया। एक अनुमान के मुताबिक प्रशांत कुमार की पार्टी की लॉन्चिंग में 70-80 हजार के करीब लोग आए।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर सांस्‍कृति कार्यक्रम चल रहा था। मगर, जब प्रशांत किशोर मंच पर आए और बोलने लगे तब धीरे-धीरे कर समर्थक मंच पर चढ़ने लगे। हर कोई पार्टी की लॉन्चिंग के दौरान अपना चेहरा सामने रखना चाहता था। ऐसे में इस कार्यक्रम के अंत होने तक क्षमता से ज्‍यादा लोग मंच पर पहुंच गए।
इस दौरान जब प्रशांत किशोर ने सभा समाप्ति का ऐलान किया तो नीचे से समर्थकों की भारी भीड़ मंच पर चढ़ने लगी। जिससे पहले से ही लपा हुआ मंच ज्‍यादा दरक गया। हालांकि, इस इससे किसी को कोई चोट नहीं लगी। लेकिन आयोजन में शामिल लोगों को यह कहना पड़ा कि मच टूट गया है। लोग मंच पर न चढ़े और सुरक्षित हिस्‍से की तरफ से उतरें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here