Site icon

Politics of Maharashtra : शिवसेना के 19 सांसदों में से 12 एकनाथ के पाले में

Politics of Maharashtra : ओम बिरला से कहा-हमें अलग समूह के तौर पर पहचान दें

मुंबई। गत महीने शिवसेना में दरार पड़ने के बाद पार्टीके 19 सांसदों में से 12 ने अब लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा है कि उन्हंे एक अलग समूह के रूप में पहचान दी जाए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी के बागी कैंप में शामिल होने वाले 12 सांसदों ने मंगलवार सुबह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना पत्र सौंप दिया है। नाशिक के शिवसेना सांसद हेमंत तुकाराम गोडसे ने बताया कि हम १२ सांसदों ने स्पीकर को पत्र सौंपकर हमें राहुल शेवाले के नेतृत्व में एक समूह के तौर पर पहचान देने को कहा है।

हमारी चीफ व्हिप भावना घवाली होंगी। शिंदे कैंप में अब इन 12 सांसदों में से कम से कम आठ ने राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करने के लिए गत हफ्ते शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की उनके मुंबई स्थित आवास मातोश्री में बैठक में हिस्सा लिया था। शिवसेना ने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रवादी जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करते हुए कहा कि एक आदिवासी और महिला हैं। साथ ही रानजीति से परे समर्थन की हकदार हैं। ठाकरे की शिवसेना का समर्थन करने वाले सांसदों में गजानन कीर्तिकर, विनायक राउत, संजय जाधव, अरविंद सावंत, राजन विचारे, ओमप्रकाश रजेनीबालकर और कलाबेन डेलकर शामिल है।
मंगलवार सुबह दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ सांसदों के घरों पर नजर रखी जा रही है। अचानक कुछ सांसदों के घरों के सामने काफी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। पुलिस बल, केंद्रीय बलों और पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें ब्लैकमेलिंग भी शामिल है लेकिन ठीक है जो होगा देखा जाएगा।

Exit mobile version