The News15

Politics Became Sautan : राजनीति सौतन बनी

Spread the love

बिकते कैसे आदमी, आलू-गाजर भाव ।
देख अगर है देखना, लड़कर एक चुनाव ।।
*
जब भी चुनती बिल्लियां, बन्दर को सरदार ।
हिस्सा उनका चाटता, उनका करे शिकार ।।
*
बने भेड़िये मंत्री, करते हरदम फेर ।
कर पायें क्या फैसला, अब जंगल में शेर ।।
*
जिनकी पहली सोच ही, लूट,नफ़ा श्रीमान ।
पाओगे क्या सोचिये, चुनकर उसे प्रधान ।।
*
जनता आपस में भिड़ी, चुनने को सरकार ।
नेता बाहें डालकर, बन बैठे सरदार ।।
*
मोहल्ले से देखिये, मांगे गली तलाक ।
राजनीति सौतन बनी, कटा रही है नाक ।
*
राजनीति में है नही, सदाचार की लाज।
जयचंदर, जाफ़र कहाँ, आते सौरभ बाज।।
*
पहने नेता टोपियां, घूमे आज अनेक ।
देकर वोट जिताइये, नेता सौरभ नेक ।।
*
सच्चे हित की बात जब, इक प्रतिशत के पास।
जन-मन में कैसे बने, बाकी सौरभ खास।।

डॉ. सत्यवान सौरभ