बिहार में सियासी भूचाल

0
42
Spread the love

 नीतीश ने फिर कहा ‘अब गलती नहीं करेंगे’,

 आरजेडी ने विश्वसनीयता पर उठाए सवाल
समझिए, क्या है माजरा?

दीपक कुमार तिवारी

पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई। जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। आज से वो बिहार के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद वह पहले से तय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आईजीआईएमएस में शामिल हुए। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान ने बिहार की राजनीतिक हवा को गर्म कर दिया है। नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस में मंच से ही एक बार फिर से यह बात दोहराई कि ‘वह दो बार गलती कर चुके हैं। अब गलती नहीं करेंगे।’
इधर, नीतीश कुमार के दोबारा गलती नहीं करने के बयान पर राजद ने तंज कसा है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि उन्हें सफाई देने की जरूरत पर सवाल उठाया। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीय का समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में फैक्टर नहीं हैं।
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने यह सवाल भी उठाया कि आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बार-बार सफाई देने की जरूरत क्यों पड़ रही है? उन्होंने यह बात भी याद दिलाए कि जब वह राजद के साथ थे। तब भी वह इसी तरह की बात किया करते थे। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार की बार-बार सफाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वह राजद के साथ थे तब भी वह बीजेपी के लिए इसी तरह की बात किया करते थे। इसलिए उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐसे बयानों की वजह से जनता भ्रमित होती है। क्योंकि नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here