
समस्तीपुर। वारिसनगर थाना क्षेत्र के बथनाहा चौर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रभंजन कुमार के मकई खेत से 270 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इसकी जानकारी देते हुए वारिसनगर थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बथनाहा गांव निवासी प्रभंजन कुमार के खेत में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है, सूचना प्राप्त होते ही उक्त स्थान पर पुलिस को भेजा गया जहां से 270 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि कौन व्यक्ति ने विदेशी शराब लाकर मकई खेत में रखा उसका पता लगाया जा रहा है।